बरेली। बहेडी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मिटीदांडी में सरकारी योजना के तहत बन रहे बारात घर जहाँ गाँव के लोग खुश हैं तो वहीं गाँव में हार रहे विकास को लेकर दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बनने से उन्हें अपने ही गाँव मे अपनी बेटियों के विवाह के लिए बाहर नही जाना होगा। इस समय और पैसा दोनों ही बच सकेंगे। वह कुछ लोग सरकारी काम में बांधा पहुचाने का काम कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है गाँव मे जल्दी से जल्दी बारात घर बनाना जरूरी है उनकी सरकार से अपील है। वही महिलाओं का कहना है कुछ दबंग किस्म के लोग बारात घर बनना नही देना चाहते हैं, उनकी मंशा है कि गाँव मे कोई विकास कार्य न हो, और गाँव पिछड़ा रहे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान वोट न देने के चलते यह सब किया जा रहा है। वह चाहते हैं कि गाँव का विकास हो।