बरेली । लगभग 2 सालों से मायके में रह रही पत्नी को आज सुबह उसके सिपाही पति ने घर में घुसकर पीट दिया घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मढीनाथ स्थित अपने मायके में लगभग दो सालों से रह रही 25 वर्षीय प्रियंका को उसके पति चेतन चौधरी सिपाई ने आज सुबह घर में घुसकर पीट दिया जिला अस्पताल आई प्रियंका ने बताया कि उसका विवाह लगभग ढाई वर्ष पूर्व मेरठ के मवाना निवासी सिपाही चेतन चौधरी से हुआ था विवाह से पूर्व लगभग चार माह तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चले थे इसके बाद दोनों ने परिवार की मर्जी से विवाह कर लिया विवाह के 3 महीने बाद ही उसके पति ने दहेज में 5 लाख रूपयो की मांग की उसको लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया है इसके बाद वह 2 साल से मायके में ही रह रही है वह मूल रूप से पीलीभीत की रहने वाली है और प्राइवेट नौकरी करती है जबकि उसका पति इस समय पीलीभीत में ही तैनात है लेकिन आज सुबह वह उसके मायके आया और पत्नी की पिटाई करके फरार हो गया उसने घटना की शिकायत थाना सुभाष नगर पुलिस से कर दी पुलिस ने घायल प्रियंका को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।