शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में खेल महोत्सव शुरू,विभिन्न प्रतियोगिताए हुई

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में खेल महोत्सव का शुभारंभ विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। खेल महोत्सव के पहले दिन टेबल टेनिस, शतरंज, वॉलीबॉल, कबड्डी, ऊंची कूद, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह के विकास के लिए नितांत आवश्यक है। हमें अपनी दिनचर्या में खेल एवं शारीरिक गतिविधियों को निश्चित रूप से शामिल करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों में सहयोग एवं सौहार्द की भावना जागृत होती है। खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजीत सिंह चारग ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को खेल से संबंधित नियमों के माध्यम से निर्देशित करते हुए कहा कि खेल हेतु अनुशासन बेहद आवश्यक है। बिना संयम एवं अनुशासन के खेल एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों का कोई महत्व नहीं है। शतरंज में सीनियर बालक वर्ग में विधि महाविद्यालय के कुमार स्पंदन विजेता, स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के अनुज अवस्थी उपविजेता तथा रूबल सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे जबकि सीनियर बालिका वर्ग में एस एस कॉलेज की प्रतीक्षा बाजपेयी विजेता, विधि महाविद्यालय की सरिता उपविजेता तथा सौम्या तृतीय स्थान पर रहीं।

वॉलीबॉल में जूनियर बालक वर्ग में स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम विजेता तथा श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की टीम उपविजेता रही। सीनियर बालक वर्ग में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम विजेता तथा विधि महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही जबकि सीनियर बालिका वर्ग में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम विजेता, विधि महाविद्यालय की टीम उपविजेता जबकि स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की ‘बी’ टीम थर्ड रनर अप घोषित की गई। ऊंची कूद में जूनियर बालक वर्ग में स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के आयुष कुमार प्रथम, श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के शरद परमार द्वितीय तथा स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के विशाल राठौर तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर क्रमशः स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज से विनीत त्रिवेदी एवं अनिकेत सिंह रहे जबकि तृतीय स्थान पर विधि महाविद्यालय से ईशान सिंह रहे। सीनियर बालिका वर्ग में तीनों स्थानों पर स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय काबिज रहा। प्रथम स्थान पर कामिनी पाठक द्वितीय स्थान पर महिमा तथा तृतीय स्थान पर संध्या रहीं। बैडमिंटन में जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस एम वी से कार्तिक शर्मा, द्वितीय स्थान पर स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज से स्वयं सक्सेना एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के वंश सक्सेना एवं एस एस एम वी के शिवांक राजपूत रहे। जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस एम वी से नित्या मिश्रा, द्वितीय स्थान पर एस एस एम वी की आराध्या शर्मा एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से एस एस एम वी की शगुन कुमारी एवं प्राप्ति अरोड़ा रहीं। सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस कॉलेज से विनायक शर्मा, द्वितीय स्थान पर एस एस कॉलेज से अमित दीक्षित तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से एस एस कॉलेज के वासु होरा एवं विधि महाविद्यालय के शिवम गोयल रहे।

सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर एस एस कॉलेज से शिप्रा गुप्ता, द्वितीय स्थान पर एस एस कॉलेज से श्रेया सक्सेना तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से एस एस कॉलेज से आकर्षी परमार एवं विधि महाविद्यालय से अलीशा रहीं। कबड्डी में सीनियर बालक वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थानों पर एस एस कॉलेज की टीम ‘ए’ व टीम ‘बी’ काबिज रहीं जबकि तृतीय स्थान विधि महाविद्यालय की टीम ‘ए’ ने प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में भी प्रथम व द्वितीय स्थान पर एसएस कॉलेज की टीम ‘ए’ तथा टीम ‘बी’ काबिज रही जबकि तृतीय स्थान विधि महाविद्यालय की टीम ‘ए’ ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज तथा द्वितीय स्थान एस एस एम वी की टीम ने प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में दोनों ही स्थानों पर एस एस एम वी की क्रमशः टीम ‘ए’ एवं टीम ‘बी’ काबिज रहीं महाविद्यालय स्टाफ के लिए आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विधि महाविद्यालय की डॉ दीप्ति गंगवार विजेता रहीं। 50 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में प्रो आलोक मिश्रा प्रथम एवं प्रो आदित्य सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। 50 वर्ष से नीचे आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर विधि महाविद्यालय के प्रियांक वर्मा, द्वितीय स्थान पर एस एस कॉलेज के डॉ धर्मवीर सिंह तथा तृतीय स्थान पर एस एस कॉलेज के डॉ मृदुल पटेल रहे। कार्यक्रम में अक्षत दीक्षित, डॉ विजय तिवारी, मेजर अनिल मालवीय, अनिल सिंह, अरुण कुमार, निर्भय सिंह, सुनील सिंह, आशीष कुमार, बागेश गौतम, डॉ मृदुल पटेल, डॉ अमरेंद्र सिंह,अंकित अवस्थी, डॉ राम शंकर पांडेय, डॉ दुर्ग विजय आदि उपस्थित रहे।