उझानी नगर कांग्रेस कमेटी संगठन में अभी और विस्तार की आवश्यकता: ओमकार सिंह
बदायूँ। उझानी नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण पाराशर की अध्यक्षता में हुई, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर जिला महासचिव इगलास हुसैन और सचिव जिला कांग्रेस कमेटी अनिल पाठक भी उपस्थित रहे ।बैठक में नवनियुक्त 25 नगर कांग्रेस कमेटी सचिव, पांच महासचिव तीन नगर उपाध्यक्ष और एक कोषाध्यक्ष सहित नगर कांग्रेस कमेटी उझानी का पुनर्गठन किया गया एवं उनको जिला अध्यक्ष द्वारा नव नियुक्ति पत्र पत्र भी दिए गए। जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने उपस्थित पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर कांग्रेस कमेटी उझानी आज 35 पदाधिकारी सहित पूर्ण हो गई है और आगे इन पदाधिकारीयों को जो प्रभारी वार्ड सचिव बनाए गए हैं जिनको जिस वार्ड का प्रभार दिया गया है वह जल्दी ही अपने-अपने वार्डों में जाकर जो विगत वार्ड अध्यक्ष हैं उनका सत्यापन करें और अगर वह वहां पर अपनी कमेटी ना बन पाए हैं और कमेटी गठित नहीं है तो वहां पर दूसरा वार्ड अध्यक्ष मनोनीत करने का काम करें अभी वार्ड कमेटी गठन होना है और अभी नगर कांग्रेस संगठन का विस्तार का काम पूरा होना है, उन्होंने कहा कि सभी नगर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारीयों को वार्ड अध्यक्षों सहित बॉर्डर अगली मीटिंग में आई कार्ड वितरण किए जाएंगे जिससे कि अगर पदाधिकारी कहीं जाता है तो आई कार्ड अपने गले में डालकर जाए और संबंधित अधिकारी को अपना परिचय दें। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि आज हमारे राहुल गांधी जी का एक ही संदेश है अभय रहो किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है संगठन में बहुत बड़ी ताकत होती है बस केवल आप लोग संगठन मजबूत करें ।जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि सभी संगठनों के पदाधिकारी को मजबूती से संगठन खड़ा करने पर मेहनत करना चाहिए अगर आप मेहनत करेंगे तो उसके परिणाम भी अच्छे मिलेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिल पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेताओं ने देश के प्रति कुर्बानियां दी हैं हम उसी से सीख लें और उनके बताए हुए रास्ते पर पर चलते हुए संगठन और देश को मजबूत करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ अरुण पाराशर ने सभी पदाधिकारीयों को आभार व्यक्त किया। बैठक में उझानी नगर कांग्रेस संगठन का पुनर्गठन करते हुए जावेद अंसारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाते हुए संगठन की जिम्मेदारी दी, वाजिद अली पुनीत मिश्रा डॉक्टर योगेंद्र को भी नगर कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया तथा 25 सचिव जमील कुरैशी, वी,एल गोस्वामी, शमीरुद्दीन पहलवान ,सचिन सक्सेना, राहत अब्बासी ,विनय कुमार सिंह, रोहित यादव, सोनपाल सिंह, अनुज प्रताप सिंह ,साजिद खान ,अनस अंसारी , वीरेंद्र मोहन सक्सेना ,अनिल गुप्ता जफर अंसारी ,देवदास गोस्वामी, मुन्ना रमाकांत शर्मा , वसीम मियां, वसीम कुरेशी, अरुण बेल , सत्यपाल कश्यप निजामुद्दीन, हजारीलाल , अब्दुल शमीम , सचिव नगर कांग्रेस कमेटी का मनोनयन पत्र भी दिया लगभग सभी नवयुग अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुजाहिद अली ने किया।