बरेली। एक मकान में अवैध रूप से रखे विस्फोटक में हुए विस्फोट के बाद फरार हुए घटना के जिम्मेदार चार आरोपियों को पुलिस ने एक कट्टे में भरे अवैध पटाखों के साथ दो अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा। सिरौली थाना क्षेत्र में दो अक्टूबर को कल्याणपुर हैबतपुर गांव में रहमान शाह के घर में रखे अवैध विस्फोटक मे हुए विस्फोट के बाद फरार चल रहे 25000 के इनामी आरोपी सिरौली के कौवा टोला निवासी नाजिम पुत्र मोहम्मद शाह, मोहम्मद मियां उर्फ भूरा पुत्र मुन्ने शाह और उसके भाई अहमद मियां व कल्याणपुर निवासी रहमान साहब पुत्र जोक अली शाह को पुलिस ने आज ख्वाजा ईट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया जबकि रहमान शाह को पुलिस ने पलथा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक बोरी में भरकर रख गए देसी पटाखे भी बरामद किये ज्ञात हो कि रहमान शाह के घर में हुए विस्फोट में रहमान शाह बाबू शाह इसरार और रुखसार के घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे जबकि मोहम्मद अहमद का मकान क्षतिग्रस्त हो गया था घटना में कल्याणपुर निवासी तबस्सुम, रुखसाना, शहजान, हसान और कौवा टोला निवासी सितारा व नीना की मौत हो गई घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल को बच्चों के शव भी मलवे में मिले सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए थे पुलिस ने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी इसके चलते आज चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था इन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया और जेल भेजा।