बरेली । फतेहगंज पश्चिमी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को एक नई पहल की। शनिवार को एक घंटे के लिए बरेली की डीएम बनी फतेहगंज पश्चिमी यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज की 2024 इंटरमीडिएट की प्रदेश में 9वी रैंक हासिल करने और जिले में सेकंड टॉपर रही वंशिका सिंह ने जन समस्याओं को सुनकर कार्यवाही की । छात्रा एक घंटे के लिए डीएम की कुर्सी पर बैठ कर लोगों की फरियाद सुनी और अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया। छात्रा के आदेश का अधिकारी भी अनुपालन करते हुए दिखे। छात्रा दस बजे कलेक्ट्रेट पहुंची। अधिकारी बनने का पहला अनुभव पाकर एक आत्मविश्वास भी बढ़ा। डीएम रविंद्र कुमार ने छात्रा को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद अपनी कुर्सी पर उन्होंने बैठाया। डीएम की कुर्सी पर बैठी यूनिक इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी में 12वीं की छात्रा वंशिका सिंह के चेहरे पर मुस्कान आ गई। छात्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। उसके निस्तारण करने का निर्देश अधिकारियों को देती रहीं। इसके साथ ही अन्य समस्याओं के लिए जिलाधिकारी से वार्ता कर समाधान के लिए कहा इस दौरान रमन जायसवाल, अजय सक्सेना, एडवोकेट इमरान अंसारी, दिनेश पांडेय, संजय चौहान,चक्रवीर सिंह चौहान,प्रेमपाल गंगवार, असद अंसारी, मयंक गंगवार आदि ने बधाई देते हुए कहा कि टॉपर छात्रा ने कस्बे का नाम रोशन किया है।