बदायूँ। सहसवान पुलिस द्वारा ग्राम भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान क्षेत्रांतर्गत 02 अक्टूबर को नकबजनी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर नकदी व जेबर बरामद किये। 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर थाना सहसवान पुलिस ने कम समय में घटना का सफल अनावरण किया। अभियुक्तगण 1. मोनिस 2. शाहिल 3. फैसल को गिरफ्तार किया है। इस घटना के अलावा अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि हम तीनो एक ही गाँव के रहने वाले है, हम तीनो ने मिलकर अपने ही मौहल्ले के मौ0 शाकिर उर्फ कर्रू के घर में घुस कर चोरी की थी, तथा हम तीनो आज दिल्ली जाने के फिराक में आपस में पुलिया पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी पुलिस ने मौके पर पकड लिया,मौके पर हम लोगो से कुछ रूपये व जेवरात बरामद हुए तथा शेष जेवरात व रूपये हमने मोनिस के घर से बरामद करा दिये।