बरेली । फतेहगंज पश्चिमी इलाके के एक गांव अल्पसंख्यक समुदाय का एक युवक बहुसंख्यक समुदाय की लड़की को लेकर फरार हो गया।जिससे दोनो समुदाय के बीच तनाव हो गया।हालांकि गांव में मौजूद युवक का केवल एक परिवार घर में ताला डालकर फरार हो गए है।सूचना पर गांव पहुंचे सीओ नितिन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने शांति सदभाव बनाने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के एक गांव में अल्पसंख्यक समुदाय का केवल एक परिवार रहता है।परिवार के एक युवक का दूसरे समुदाय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।युवती के परिजनों को पता लगा तो उन्होंने युवती की शादी तय कर दी थी।14 अक्टूबर को शादी होनी थी।युवती थाना अलीगंज के एक गांव निवासी रिश्तेदार के घर पर रह रही थी। युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।शुक्रवार सुबह को युवती बाजार गई।लेकिन वापस नहीं लौटी।काफी तलाश किया नही मिली।उधर स्थानीय थाना के गांव से अल्पसंख्यक समुदाय का युवक भी घर से गायब हो गया।जिस पर युवती के परिजन ने युवक के परिजन से युवती के बारे में पूछा तो उन्होंने पुलिस को मारपीट करनें की सूचना दे दी।जिस पर सीओ नितिन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस को जांच पड़ताल में मामला निराधार मिला।हालांकि युवती के परिजनों में गुस्सा था।युवक के परिजनों ने 24 घंटे में युवती को देने का वादा भी किया।लेकिन पुलिस अधिकारियों के गांव से जाते ही युवक के परिजन घर में ताला डालकर फरार हो गए।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा के मुताबिक अलग अलग समुदाय के युवक और युवती फरार हो गए है।मामला अलीगंज थाना का है।युवती रिश्तेदारी से गायब हुई है।परिजनों ने वही रिपोर्ट कराई है।