बरेली । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं आंवला विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे ओमवीर यादव एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी के नेतृत्व में ब्लॉक रामनगर के ग्राम कल्याणपुर हैबतपुर में हाल ही में हुए आतिशबाजी के धमाके से हुए हादसे में आकस्मिक मृत्यु को प्राप्त हुई महिलाओं और बच्चों के परिजनों एवं घायलों के परिजनों से कल्याणपुर पहुंच कर मुलाकात करके अपनी शोक संवेदना प्रकट की, साथ ही घटना स्थल का दौरा भी किया। और इस हादसे में घायल हुए लोगों का हाल-चाल पूछा,और सारी रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस आला कमान को भेजकर अवगत कराया, हादसा कितना भयावह था उसकी बानगी आज भी घटनास्थल पर दिख रही थी, गांव के लोगो ने पूछने पर बताया कि हादसा इतना भयानक था कि लोगो को कुछ देर तक तो कुछ समझ ही नही आया कि विस्फोट हुआ कैसे है। इस मौके पर अपना दुःख प्रकट करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं आंवला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ओमवीर यादव ने कहा कि इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वालो के दुख को बांटने से ही उनका दुःख कम होगा ,क्योकि ईश्वर की मर्ज़ी के आगे किसी की नही चलती हैं, उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है और पीड़ित परिवारों की हर तरह से सहायता करने को तैयार है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि होनी को कोई नहीं टाल सकता यह एक देवीय आपदा है, और इस आपदा के समय में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के साथ है।साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग प्रशासन से बात करके घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराने की बात करेंगे।जिससे इस घटना में घायल हुए लोगो को बढ़िया इलाज मिल सके।इस मौके पर दुःख प्रकट करने वालो में प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव,जिला महासचिव कलीम अख्तर खां, ग्राम कल्याण पुर के पूर्व प्रधान भोलू प्रधान,पूर्व मेम्बर सनव्वर खां, रियाजुल पधान,यूसुफ खान,आशु यादव,मोहम्मद अहमद,गुड्डू शेख़, वसीम खलीफा आदि शामिल रहे।