बरेली। स्वामी यति नरसिंहानंद द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम अधिवक्ताओं ने अच्छन अंसारी एडवोकेट और सबा नाज़ खान के नेतृत्व में एसएसपी को ज्ञापन दिया और ऐसे लोगों के खिलाफ जो समाज में द्वेष और मतभेद पैदा करना चाहते हैं कड़ी कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद अपनी सस्ती शोहरत हासिल करने और राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इस प्रकार के बयान करते हैं यह देश में अशांति फैलाकर दंगा भड़काने का षड्यंत्र है उन्होंने कहा इससे पहले भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मुस्लिम धर्म के मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के नियत से अनर्गल बयान बाजी करते आए हैं मुंबई के महंत रामगिरी द्वारा भी धर्म के खिलाफ बयान बाजी की थी और अब गाजियाबाद के स्वामी यति नरसिंहानंद द्वारा मुस्लिम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ बयान बाजी की है इस बयान बाजी से मुस्लिम धर्म के मानने वालों को ठेस पहुंची है और हम इसका विरोध करते हैं फिर किसी को भी किसी के धर्म के बारे में गलत बयान बाजी टिप्पणी करना एक गैर सामाजिक कृत है हजरत मोहम्मद साहब हमारे धर्म के पैगंबर हैं उनकी शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हम आपके माध्यम से उन पर कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं ताकि भविष्य में कोई दूसरा स्वामी यति नरसिंहानंद घटिया शोहरत हासिल करने की हिम्मत न कर सके एसएसपी को ज्ञापन वालों में मोहम्मद सलीम एडवोकेट, सबा नाज एडवोकेट, मोहम्मद आमिर खान एडवोकेट, आसिम सिद्दीकी एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में मुस्लिम अधिवक्ता उपस्थित थे।