राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति विशेष अभियान”के तहत गोष्ठी हुई,जागरूक किया

बदायूँ। नगर के आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में आज मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – मातृत्व शक्ति: परिवार की धुरी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ज्योति विश्नोई ने किया। गोष्ठी मे परिवार व समाज में मातृत्व की भूमिका, एवं परिवार में माता के योगदान पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार बत्रा ने कहा कि माता परिवार की धुरी है एवं बच्चों को भावनात्मक सुरक्षा एवं समर्थन प्रदान करती है उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि परिवार में पुरुष और महिला दोनों का संतुलन बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह संतुलन परिवार के सुख एवम समृद्धि के लिए बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ रविंद्र यादव ने परिवार में मातृत्व शक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि माता बच्चों के लिए एक आदर्श प्रतिमा होती है जिससे वे जीवन के मूल्य और संस्कारों को सिखाते हैं एवं माता परिवार के सदस्यों को एकता और सामंजस्य में रखती है शशि प्रभा ने कहा कि माता बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और उनके स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखती है। डॉ हुकुम सिंह ने मातृत्व शक्ति को परिवार की धुरी बताते हुए कहा कि माता का परिवार में विशेष योगदान है माता के बिना एक खुशहाल परिवार की कल्पना नहीं की जा सकती है। डॉक्टर सारिका शर्मा ने माता को गुरु बताते हुए बताया कि बच्चों की प्रथम गुरु उनकी मां होती है वह बच्चों के लिए एक आदर्श प्रतिमा होती है जिससे वह जीवन के मूल्य और संस्कारों को सीखते हैं। इसी क्रम में डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि माता बच्चों को सामाजिक मूल्य नैतिकता और जिम्मेदारी की शिक्षा देती है कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर ज्योति विश्नोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवम कहा कि समाज में महिला सशक्तिकरण हेतु मातृत्व शक्ति का सम्मान और समर्थन करना हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है इस संगोष्ठी का उद्देश्य मातृत्व शक्ति के महत्व को समझने और समाज में इसकी भूमिका को मजबूत करना है कार्यक्रम में अ अंशिका सिंह , स्वाति ,रहनुमा ,हर्षित, चिराग, अभिषेक अनम, लायबा, राखी, प्रियंका पाल,अस्मिता सागर, नीतू शर्मा ,महिमा, गोविंद, सत्येंद्र, विकास, प्रियांशी, श्वेता,सुहानी दिव्या आदि उपस्थित रहे।