बरेली। मोटरसाइकिल पर खड़े एक फर्नीचर कारोबारी की बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आने से पास में स्थित नाले में गिरने से मौत हो गई। बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोट निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद जाहिद पुत्र वली जान की बीती शाम बारादरी थाना क्षेत्र में श्यामगंज स्थित शराब की दुकान के सामने नाले में गिरने से मौत हो गई मृतक के घर वालों ने बताया कि मोहम्मद जाहिद फर्नीचर का काम करते थे और कल शाम को मोटरसाइकिल से शराब की दुकान पर गए थे लेकिन दुकान के सामने मोटरसाइकिल रोकने के बाद उन्होंने पास में स्थित एक बिजली के खंभे को पकड़ लिया जिसमें पहले से ही करंट उतर रहा था वह करंट की चपेट में आकर पास में ही नाले में गिर गए मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें नाले से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे घर वालों ने लाश की पहचान कर ली मृतक दो बेटों का पिता था उसकी पत्नी का नाम नेहा है।