बरेली। आइओसीएल एवं बीपीसीएल के प्लांट में ट्रक-लारी में ड्राइवर के पास से बैटरी केविन से हटाने और ड्राइवर की जान-माल की सुरक्षा की मांग करते हुए बरेली ट्रक आनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभित सक्सेना के नेतृत्व में मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया। शोभित सक्सेना ने मांग की है की भारत सरकार ने ट्रक ड्राइवरो की सुरक्षा के लिए सभी गाड़ियों में बैटरी को केविन-बॉडी के बाहर लगाए जाने की व्यवस्था ट्रक उत्पादक कंपनियों से कराई है लेकिन आइओसीएल व भारत गैस के स्थानीय अधिकारियों द्वारा अपने प्लांट में चलने वाले ट्रैकों की एसिड बैटरी ड्राइवर के केबिन में अनधिकृत तरीके से शिफ्ट करा दी गई है इस स्थिति में यदि कभी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होता है या पलटता है तो बैटरी का एसिड ट्रक ड्राइवर के ऊपर गिरेगी जिससे उसकी जान-माल को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। प्लांट का यह कृत्य भारत सरकार के मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 52 का स्पष्ट उल्लंघन है उनके इस कृत्य से वहां चलने वाले सैकड़ो ड्राइवरों की जान के लिए संकट उत्पन्न हो जायेगा। मामले में स्थानीय परिवहन विभाग द्वारा समुचित कार्रवाई कराकर गरीब ट्रक ड्राइवरों की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। ज्ञापन के दौरान दानिश जमाल, शोएब खान , अमरजीत सिंह बक्शी, अजय सिंह आदि मौजूद थे।