बिल्सी। नगर के सिरासौल रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात मनोज शर्मा देश में फैले कोरोना महामारी की रोकथाम में सैंपल जांच की जोखिम भरी ड्यूटी करते एक वर्ष हो चुका है। वह इस दौरान वह कई बार संक्रमित भी हुए लेकिन कोरोना को मात देकर फिर ड्यूटी पर लौट आए। ड्यूटी में शायद ही कोई ऐसा दिन गया हो जब उन्होंने पीपीई किट नहीं पहनी। वह नगर के सीएचसी पर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। वह रोजाना छह से आठ घंटे तक पीपीई किट पहने रहते हैं। कई बार सैंपल जांच का समय खत्म होने पर वे किट खोलकर आए ही थे कि सैंपल जांच कराने कुछ लोग पहुंचे जाते। उनका कहना है कि सैंपल जांच के लिए उन्होंने कभी किसी को बिना जांच के नहीं जाने दिया। उनका कहना है कि छह से आठ घंटे पीपीई किट पहनकर खड़े रहना आसान नहीं।