इन्ट्रीगेट्रेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की बैठक सम्पन्न
बदायूं।उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 11 मई 2021 के अनुपालन के लिए जनपद बदायूँ में इन्ट्रीगेट्रेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में संगीता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, निशा अनन्त, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, इन्ट्रीगेट्रेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, डॉ0 सी0पी0 सिंह, प्रोफेसर सर्जरी, मेडिकल कालेज के साथ समिति के सदस्यों की उपस्थित में बैठक आहूत हुयी। इन्ट्रीगेट्रेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, बदायूँ में दूरभाष नम्बर, ईमेल एवं लिखित रूप में शिकायत करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार हेतु उपरान्त भी आज कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

समस्त उपजिलाधिकारी जनपद बदायूँ को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया है कि यदि उनकी तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों से कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो वह उस शिकायत का निस्तारण कर इसकी सूचना की एक प्रति इन्ट्रीगेट्रेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, बदायूँ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, परन्तु किसी भी उपजिलाधिकारी ने इस कार्यालय को उनके कार्यालय में कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित प्राप्त शिकायत की कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई, जो कि उनके द्वारा घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं परिलक्षित करता है। समस्त उपजिलाधिकारी जनपद बदायूँ को निर्देशित किया जाता है कि वांछित सूचना प्रतिदिन 12 बजे तक कार्यालय सहायक एवं कोविड-19 ग्रुप को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समिति द्वारा अनुश्रवण में पाया गया कि कोई कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति अथवा उसके तीमारदार द्वारा कोई लिखित में, फोन पर तथा ईमेल पर शिकायत प्राप्त नहीं हुयी है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी कोविड-19 कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05832-266441 पर 14 शिकायतें प्राप्त हुई उन सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तपरक कराया गया, इसी प्रकार प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में कोविड-19 आज कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई, अधीक्षक, जिला कारागार, बदायूँ ने अपनी आख्या में उल्लेख किया है कि अस्थायी कारागार में कोविड-19 संक्रमित 10 बन्दी निरूद्ध हैं, जिन्हें अस्थायी कारागार बैरक संख्या 13 (आईसोलेशन वार्ड) में उ0प्र0 शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार उपचार दिया जा रहा है। अस्थयी कारागार से 01 वन्दी राजकीय मेडिकल कजेल बदायूँ में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती है जिसका उपचार किया जा रहा है।





















































































