बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार को पुलिस चौकी परिसर में थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक मीटिग का आयोजन किया गया जिसमें तमाम प्रमुख व्यापारियों ने भाग लिया इससे पूर्व थाना परिसर में तमाम गांवो के प्रधान सभासद व चौकीदारों की मीटिंग ली पुलिस चौकी में बैठक के दौरान थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने व्यापारियों से बैंक संबंधी लेनदेन के दौरान सावधानी बरतते हुए मोटी रकम को जमा कराने के लिए पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया जिसके चलते पुलिस सुरक्षा में व्यापारी की रकम बैंक में सुरक्षित जमा हो सके। वहीं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा किसी भी संदिग्ध की तत्काल पुलिस को सूचना दी जाने के लिए अपील की। बैठक के दौरान व्यापारियों ने भी नगर में अतिक्रमण सहित कई समस्याओं को रखकर थाना प्रभारी से उनके निराकरण की मांग की। इस दौरान एसएसआई पुष्पेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी राजेश रावत के अलावा कैलाश शर्मा,राम गुप्ता, नदीम अंसारी, फईम बबलू, तौहीद अंसारी, असद अंसारी, जतिन चौहान, मयंक गंगवार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।