57वें उर्स शराफ़ती का पोस्टर जारी, 5 सितंबर को परचम कुशाई से होगा उर्स ऐलान

WhatsApp-Image-2024-09-03-at-19.25.51
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली । दरगाह हज़रत शाह शराफत मियां का 57 वें उर्स-ए-शराफ़ती के संबंध में दरगाह शरीफ के साहिबे सज्जादा हजरत शाह मोहम्मद गाजी मियां हुजूर के साहिबजादे जनाब सादकैन मियां सकलैनी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता हुई।
हज़रत सादकैन मियां सकलैनी ने प्रेस को बताया कि हमारे दादा पीर शराफ़तुल औलिया किब्ला हज़रत शाह मौलाना शराफत अली मियां कादरी मुजद्दिदी अलैहिर्रहमा एक अज़ीम बुजुर्ग हस्ती हैं आपका शुमार बड़े औलिया ए किराम में होता है, इस साल आपका 57 वा सालाना उर्स मुबारक खूब शान ओ शौकत के साथ मनाया जायेगा।
दरगाह के मीडिया प्रभारी हमज़ा सकलैनी ने बताया कि उर्दू माह के रबीउलअव्वल शरीफ की पहली तारीख यानि 5 सितंबर को जुलूसे परचम कुशाई से हमेशा की तरह माहे ईद मिलादुन्नबी का इस्तकबाल और उर्स-ए-शराफ़ती का ऐलान किया जायेगा, परचम कुशाई की रस्म अपने रिवायती अंदाज में खूब शान ओ शौकत के साथ अदा की जायेगी, जुलूस अपने तयशुदा मुकर्रर रास्तों कच्ची मस्जिद, दीवानखाना चौक, कोहाड़ापौर, नैनीताल रोड, कुतुबखाना, गली मनिहारान होता हुआ वापस दरगाह पर आएगा। उन्होंने आगे बताया कि परचम कुशाई के बाद अगले दिन यानी 6 सितंबर से 11 सितंबर तक हमेशा की तरह हज़रत शाह सकलैन एकेडमी की जानिब से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ‘जश्ने शाह शराफत मियां के कार्यक्रम होंगे, इसके अगले दिन 12 सितंबर से 15 सितंबर तक 57 वां उर्स-ए-शराफ़ती मनाया जाएगा, 15 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे कुल शरीफ होगा। शाह सकलैन एकेडमी के सचिव हाजी लतीफ कुरैशी ने बताया कि उर्स के संबंध में पुलिस- प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराया दिया गया है, अधिकारियों की तरफ से गत वर्षों की तरह उर्स में बेहतर व्यवस्थाएं मुहैय्या कराने का भरोसा दिलाया गया है।
आफताब आलम ने प्रेस को बताया कि उर्स में नगर निगम ‌द्वारा दरगाह क्षेत्र की साफ- सफाई, स्ट्रीट लाइटें, मोबाइल टॉयलेट, पानी टैंक आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है, जिसको लेकर नगर निगम द्वारा उर्स में पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला है। मुख्तार सकलैनी ने बताया कि चार रोज़ा 57 वां उर्स-ए-शराफ़ती खानकाह शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज गाज़ी मियां हुजूर मद्दाज़िल्लाहुल आली की सरपरस्ती व देख- रेख में निहायत उम्दा एहतिमाम व इन्तिज़ाम के साथ मनाया जायेगा और उर्स में देश-विदेश के जायरीन बड़ी तादाद में शिरकत करेंगे जिनके खाने-पीने व ठहरने का सारा इन्तिज़ाम खानकाह शरीफ पर ही हमेशा की तरह रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमज़ा सकलैनी, मौलाना मुख्तार सकलैनी, गुलाम मुर्तज़ा सकलैनी, हाफिज़ जाने आलम सकलैनी, मौलाना आबिद सकलैनी, हाजी लतीफ सकलैनी, इंतिज़ार हुसैन, मेराज सकलैनी, आफ़ताब सकलैनी, सदाकत हुसैन, फैसल सकलैनी, फैज़ सकलैनी, सय्यद आमिर, सय्यद राशिद, ज़ाहिद सकलैनी, जमील सकलैनी, शादाब सकलैनी, शावेज़ सकलैनी आदि मौजूद रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights