बरेली। ज़िला अस्पताल के नज़दीक प्रसिद्ध बाजार इंदिरा मार्केट की सड़क जर्जर हो चुकी है जगह जगह गड्ढे और उधरी हुई है,पाइपलाईन खुदाई के गड्ढे हुए है,शहर की फेमस मार्केट होने के बावजूद यहाँ की सड़क बदहाल है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने इंदिरा मार्किट की सड़क पर जाकर देखा और लोगों से समस्याओं के बारे में जाना,राहगीर मोहम्मद फ़िरोज़ ने कहा कि हमारा हर रोज़ इसी सड़क से गुजरना होता है,सड़क पर गड्ढे के कारण अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है,दुकानदार पवन कालरा ने बताया कि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके है बारिश होने के बाद गड्डो में पानी कीचड़ जमा होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,स्मार्ट सिटी की सड़कों को भी स्मार्ट दिखना चाहिए, हर रोज़ इन्दिरा मार्केट में हज़ारो लोग अलग अलग इलाको को अलावा गाँवो तहसीलो से आते है,यह सड़क ज़िला अस्पताल से जिला पंचायत और कुतुबखाना बाजार को जोड़ती है,वाहन चालकों को सड़क खराब होने के कारण असुविधाओ का सामना करना पड़ता है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम से सड़क बनवाने की मांग की।