बरेली।परिचित महिला के साथ छेड़छाड़ करने वालों का विरोध करने पर एक युवक को जमकर पीटा उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी श्याम पुत्र मंगल सिंह को बीती रात घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि श्याम के घर के पास ही रहने वाला दीपक बाजपेई अक्सर उसकी भाभी के साथ छेड़छाड़ करता है और कल शाम को यह बात जब श्याम को पता चली तो उसने दीपक से इसका विरोध किया तव गुस्साए दीपक ने अपने लड़के आशीष,आदर्श आदि के साथ मिलकर श्याम सिंह पर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया शोर सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।