बरेली। नगर निगम में अधिकारी के एक थप्पड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद कर्मचारी यूनियन भी अधिकारी के व्यवहार से नाराज होकर मैदान पर आ गई। मामले की शिकायत नगर आयुक्त से लेकर मेयर उमेश गौतम से की गई। मामला देरशाम तक चलता रहा । जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी ने कर्मचारी को गुटखा खाने के चलते थप्पड़ मारने के साथ 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। घटना के विरोध में कर्मचारी यूनियन ने एतराज जताया ।मामले के सुलझाने के लिए मेयर ने हस्तक्षेप भी किया पर कर्मचारी और सुपरवाइजर अपनी बात पर अड़े रहे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर मिशन पाल सिंह ने मीडिया को बताया कि अधिकारी ने कर्मचारी को थप्पड़ मारा है, जो कि बेहद गलत है। उन्होंने कहा घटना को लेकर अधिकारी को माफी मांगनी चाहिए। अधिशासी के दफ्तर में गुटका खाकर पहुंचने पर हुआ पूरा विवाद नगर निगम के कर्मचारी से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठे थे , इसी बीच निगम का एक कर्मचारी उनके ऑफिस में गुटखा खाते हुए घुस आया । जिस पर उन्होंने कर्मचारियों की फटकार लगाई। वही आरोप यह भी है कि अधिकारी ने कर्मचारी के एक थप्पड़ भी मार दिया साथ मे 500 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया।