उझानी। जिला बदायूं ताइक्वांडो संघ के सचिव सरदार अजय पाल सिंह ने बताया कि उझानी ताइक्वांडो एकेडमी सुहाग पैलेस उझानी में कोच प्रियंका गुप्ता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही उझानी की मुजनाह ताइक्वांडो खेल में रेड बेल्ट प्राप्त कर चुकी है। मुजनाह बदायूं जिले की सबसे कम उम्र 9 वर्ष की बालिका खिलाड़ी है जो बरेली मंडल में पूमसे इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त कर मंडल चैंपियन रह चुकी है। मुजनाह ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा है। कोविड-19 के चलते मुजनाह निरंतर ऑनलाइन प्रशिक्षण अपनी कोच प्रियंका गुप्ता से प्राप्त कर रही है।कोच प्रियंका गुप्ता ने बताया की निरंतर ताइक्वांडो अभ्यास से इम्यूनिटी स्ट्रांग बच्चे तनाव से दूर रहते हैं। मुजनाह ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करना चाहती है । मुजनाह ने बताया कि उसके ताऊजी श्री नफीस अहमद सैफी व पिताजी डॉक्टर मुहीत आलम सैफी लगातार उत्साह बढ़ाते रहते हैं। मुजनाह के परिवार व कोच प्रियंका गुप्ता का सपना है कि मुजनाह ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश व परिवार का नाम रोशन करें।