उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक माह पूर्व दहेज की मांग पूरी न होने के कारण पति ने अपने माँ-बाप के साथ मिलकर अपनी विवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।विवाहिता के पिता ने दहेज की मांग व हत्या की नामजद तहरीर पुलिस को दी थी।पुलिस ने सास,ससुर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी थी।पति फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर वालजीत निवासी निलेश ठाकुर पुत्र जितेंद्र सिंह की चार साल पूर्व में जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धौर सतुईया निवासी राकेश सिंह पुत्र केदार सिंह ने अपनी पुत्री पूजा 24 वर्षीय की शादी उसके साथ धूमधाम से की थी। शादी के कुछ समय बाद ही नीलेश बाइक व नकदी की मांग करने लगा।विवाहिता द्वारा अपने पिता की गरीबी का हवाला देते हुए उसने दहेज लाने से इंकार दिया उसी दिन से पति व उसके परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे। 11 अप्रैल की रात में पति ने अपने माता पिता की मदद से अपनी पत्नी पूजा की गला दवाकर हत्या कर दी।विवाहिता की मौत की खबर मिलने पर पहुंचे उसके पिता राकेश सिह ने कोतवाली पुलिस में पति निलेश कुमार सिह,सास सुनीता,ससुर जितेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 498ए,323,304बी आईपीसी, व दहेज उत्पीडन के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज कराई थी। पुलिस सास सुनीता,ससुर जितेंद्र सिह को जेल भेज चुकी थी वही फरार चल रहे पति निलेश कुमार सिंह को 15 मई को मुखविर की सूचना पर संजर पुर बाईपास से हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।