बरेली। मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत का संचालन आठ कोच के साथ किया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। बुधवार को रेलवे ने संशोधित समय सारणी और ट्रेन का नंबर जारी कर दिया।आज पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटनबरेली होते हुए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शनिवार को पीएम मोदी वर्चुअल रूप से झंडी दिखाकर करेंगे। रेलवे ने सोमवार को जो समय सारणी जारी की थी उसमें मामूली संशोधन किया गया है।अब 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत मेरठ से सुबह 6:35 बजे चलने के बाद 8:35 बजे मुरादाबाद, 9:56 बजे बरेली आएगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 22491 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से चलने के बाद शाम 6:02 बजे बरेली आएगी। यहां से शाम 7:32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी।मेरठ-लखनऊ के बीच यह ट्रेन 22490 और लखनऊ-मेरठ के बीच 22491 नंबर से चलाई जाएगी। डीआरएम आरके सिंह ने बुधवार को जंक्शन पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।