बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बरेली में अपने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक के बाद मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार जातिगत जनगणना करा सकती है। हमारी सरकार ने इसका विरोध नहीं किया। लेकिन विपक्षियों को भी आईना दिखाना चाहिए। जब सत्ता में होते है तब उन्होंने जाति जनगणना की मांग नहीं की।सपा तो केवल एक ही जाति के लोगों को लाभ देना चाहती है। हम पिछड़ो , एससी एसटी को उनका हक दिलाने के लिए जातीय जनगणना करेंगे। वही मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के सवाल पर कहा कि सीएम योगी की सरकार क्राइम एवं कानून व्यवस्था के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। अपराधियों को बक्सा नहीं जा रहा है।जरूरत पढ़ने पर भाजपा के नेता भी मौके पर पहुंच रहे है अधिकारियों को भी निर्देश दे रहे है। अयोध्या में बच्ची के साथ हुई घटना में भी सरकार के प्रतिनिधि पहुंचे और आवश्यक निर्देश भी दिए। वही नरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश पर राज्य किया ।लेकिन उसने मंडल कमीशन की रिपोर्ट 40 साल तक लागू नहीं होने दी। उसने 40 साल तक ओबीसी का आरक्षण को टालने का काम किया ।वही सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव होते है तो दोनों परिवार के ही लोग ही पदों पर बैठते है। उन्होंने यह भी कहा किसी को कोई समस्या नहीं है समस्या इस बाद की है कि देश मे योगी और मोदी का कद तेजी से बढ़ रहा है।