बरेली। भारत में धार्मिक अल्पसंख्यको मुस्लिमों के खलीफा पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर देश में नफरत का माहौल बनाने वाले रामगिरि महाराज के खिलाफ और दलितों और महिलाओं के विरुद्ध अन्याय अत्याचार और शोषण के विरोध में भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा। अच्छन अंसारी ने कहा बाबा राम गिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ जो टिप्पणी की है उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। और भारत में रहने वाले मूलनिवासी दलित, पिछड़े और मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज के विरुद्ध देश में चंद लोग प्रसिद्धी पाने के लिये बेतुके बयान देकर नफरत का मौहाल बनाते है ऐसे लोगो पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। देश में लगातार महिलाओं के विरुद्ध हो रही घटनाएं इस बात का सबूत है. कानून का शासन समाप्त हो चुका है। कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई, बिहार के मुजफ्फरनगर में दलित नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर प्राइवेट पार्ट पर 50 से ज्यादा चाकू से बार कर गोद दिया स्तन काटकर हत्या की गई , फर्रुखाबाद में दो दलित लड़कियों के पेड़ से लटका कर हत्या कर दी गई, उत्तराखंड में नर्स तस्लीन जहां की रेप करके हत्या कर दी गई , हरियाणा के हिसार जिले के बाबुवा गांव में पेड़ से अमरूद तोड़ने के चलते रामनिवास वाल्मीकि की किडनैप करके हत्या कर दी गई, मेरठ में 2 साल की बच्ची साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। भारत में संविधान लागू होने के बाद बाबजूद भी दलित और मुस्लिम समाज के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है दलितों अब महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं का विरोध करते है ।ज्ञापन देने बालो में विकास बाबू एडवोकेट ,आकाश सागर , राहुल कुमार , सैम मैसी, जय किशन , संदीप रतन, अच्छन अंसारी एडवोकेट आदि मोजूद रहे।