पीलीभीत। के बिलसंडा में दबंगों से परेशान एक परिवार ने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर चस्पा कर दिया। परिवार की महिला का आरोप है कि पूर्व में उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की घटना में शामिल आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे आरोपी धमकी दे रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा चुकी है। मामला करेली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी महिला ने बताया कि 15 अगस्त की शाम को उसकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही युवक जबरन घर से उठाकर ले गया था। मामले में थाना पुलिस ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की थी। जबकि पुत्री ने दुष्कर्म करने की बात भी बताई थी। आरोप है कि 24 अगस्त को आरोपी घर में घुस आए और सामान में तोड़फोड़ कर गालीगलौज की। पुत्री को उठा ले जाने की धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई न होने का आरोप लगाया। पीड़ित ने दहशत में मजबूर होकर गांव छोड़ने का मन बनाकर घर पर पोस्टर लगाए। एसओ प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है। आरोप बेबुनियाद हैं।