बरेली। श्री गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी के अध्यक्ष सुमित सैनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि श्री गंगा महारानी की विशाल 95 वी शोभायात्रा गुरुवार को मलूकपुर गंगा महारानी मंदिर से निकलेगी यह शोभायात्रा कसग्रान ढलाव बाली मठिया , सिटी सब्जी मंडी , विनायक हॉस्पिटल , कुंवर पुर जसौली , किला चौकी , बड़ा बाजार कुतुबखाना , शिवाजी मार्ग , मठ की चौकी , श्यामगंज , कालीबाड़ी , रोड़वेज होते हुए विहारीपुर ढाल से श्री गंगा महारानी मंदिर पर समापन होगा। सनातनी बन्धुओ और बरेली ‘वासियो को श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा में समिलत होने को कहा और यह भी कहा कि शोभा यात्रा में तलवार – शास्त्र और किसी भी प्रकार के नारे-वाजी नही कि जाये जिससे किसी भी समुदाय के लोगो को परेशानी हो और शोभायात्रा में कोई भी झांकी नृत्य नहीं करेगी यह पूरी तरह से प्रतिबंध है। प्रेस वार्ता में पुरुषोत्तम सैनी शोभायाता प्रभारी शोलेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष मंत्री प्रहास्वरूप सैनो अंश सेनी, अंकित सैनी, दीपक सैनी, अन्नूरस्तोगी, सचिन सैनी, विकास चन्हा, चेतन स्वरूप रस्तोगी, आदि मोजूद रहे।