गड्ढा मुक्त सड़के अब सिर्फ कागजों में है जमीनी हकीकत में नही:ओमकार सिंह

बदायू। कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ० नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रधांजलि अर्पित की इस मौकेपर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि नारायण सुब्बाराव हार्डिकर भारत के स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के प्रसिद्ध राजनेता थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में प्रसिद्ध सेवादल की स्थापना की थी आज़ादी के बाद वर्ष 1952 में उन्हें राज्य सभा का सदस्य चुना गया था। उनको समाज सेवा के क्षेत्र में सन 1948 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था इस अवसर पर जगत ब्लॉक के ग्राम नाधी गौटिया में कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड का ग्रामीण चौपाल आयोजित किया

इस अवसर पर मुख्यातिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सहसचिव बाबू चौधरी व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेश तोमर रहे चौपाल का आयोजन जिला कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड उपाध्यक्ष सलमान गाजी ने किया ग्रामीण चौपाल में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने ग्रामवासियों की समस्या सुनी एवं उनको निस्तारण हेतु आश्वासन दिया ग्रामीणों ने सड़क को लेकर बात कही ग्रामीणों ने बताया गांव में घुसते ही जो मेन सड़क है वो काफी वर्षों से खराब है जिसकी कोई सुन्ध नही लेता तथा शिकायत करने के बाद भी कोई सुनने वाला नही इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी कर आमजन को गुमराह कर सरकार में आयी है आमजन के साथ किया गया छल अब जगजाहिर है गड्ढा मुक्त सड़को की बात करने वाली सरकार अब सिर्फ कागजों में गड्ढे भर रही है इस गांव सहित अधिकतर गांवों में सड़के गलिया नही है उन्होंने कहा कि हम आप लोगो के बीच मे आप लोगों की समस्या को जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर जल्द से जल्द निस्तारण करवाएंगे इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सहसचिव बाबू चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने भी विचार व्यक्त किये संचालन सलमान गाजी ने किया इस अवसर पर शफी अहमद, जगदीश सागर, सलीम, यूनिस, मोहम्मद नाजिर, रियासत, मुस्लिम, पुत्तन, नंन्हे लाल जाटव, रोहित सागर, शाहरुद्दीन, अमनुद्दीन, बबलू, एहसान, आकिब, आले नबी, शान मोहम्मद, आदि ग्रामीणों सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे