केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों को मास्क एवम बचाव हेतु प्रेरित करने हेतु कोई योजना संचालित नही की जा रही: ओमकार सिंह
बदायूं। कोरोना काल में कांग्रेस ने लोगों की मदद के लिए जनपद में ‘हेल्प डेस्क केंद्र’ कर रहा जरूरतमन्दों की मदद हेल्प डेस्क से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों या परिवारों की मदद की जा रही है आज भी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद के सयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मोहम्मदपुर सुलरा पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रभा पाल की अध्यक्षता में जरूरतमन्दों को वेपोलाइजर एवम मास्क वितरण किया गया

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता की जरूरत है कोरोना जैसी महामारी के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कोई भी ऐसा कदम नही उठाया जा रहा जिससे ग्रामीणों को मास्क एवम बचाव हेतु प्रेरित किया जा सके आज भी सत्तर फीसदी ग्रामीण मास्क से वंचित है लॉक डाउन के कारण उनको मास्क नही मिल पा रहे जिसके लिए कांग्रेस कोविड हेल्पडेस्क ग्रामीणों तक मास्क पहुचाने का कार्य करेगी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा

कि केंद्र सरकार ने अभी तक इस बात की कोई घोषणा नहीं की है कि भारत में फैले कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन के कारण पहले से ही सामना कर रहे आर्थिक आपातकाल से निपटने की उसकी क्या योजना है केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को रोकने एवम बचाव करने में फेल हो चुकी है इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद पुर सुलरा प्रभा पाल ने कहा कि कोरोना वायरस रोग 2019 (कोविड-19) के प्रसार और इसके आगे के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए अनियोजित लॉकडाउन ने ऐसे लाखों लोगों के जीवन में एक आर्थिक तबाही मचा दी है जो अनौपचारिक क्षेत्र में काम करते हैं– इनमें न केवल दिहाड़ी मज़दूर हैं


बल्कि अनियमित अर्थव्यवस्था में काम करने वाले मजदूर भी हैं इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव फरहान हुसैन व बाबू चौधरी ने बताया कि हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी जी के आव्हान पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा वेक्सीनेट इंडिया कार्यक्रम 17 मई 2021 से शुरू हो रहा है बदायूं जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के केम्प कार्यलय से केम्प लगाकर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ओमकार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों ने राज्यसभा सांसद एवम युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव के निधन पर 2 मिनट का मौन रख शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित क।





















































































