बरेली। दोस्त के घर नामकरण की दावत से शामिल होकर घर लौट रहे ग्रामीण की मोटरसाइकिल सड़क पर एक गाय से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के बेलाढांडी पुल के पास बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव कमा गोटिया निवासी 50 वर्षीय छोटे सिंह पुत्र रामनाथ सिंह की मौत हो गई मृतक के घर वालों ने बताया कि छोटे सिंह रविवार की शाम को फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव करतौली में रहने वाले अपने एक दोस्त के घर नामकरण की दावत में शामिल होने के लिए गया था जहां से वापस लौटते समय बेलाढांडी पुल के पास ट्रक से गाय टकरा गई उसके बाद गाय मोटरसाइकिल से टकरा गई छोटे सिंह गाय से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गए छोटे सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए टक्कर लगने के बाद ट्रक फरार हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर छोटे सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान सुबह मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक 6 बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम मनीषा देवी है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।