खुर्जा। क्षेत्र के भादवा गांव के जंगल में शनिवार दोपहर को अज्ञात महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार करीब दस दिन पुराना शव है, शव से बदबू के चलते आस-पास से गुजर रहे लोगों को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि जंक्शन चौकी क्षेत्र स्थित भादवा गांव में करीब 200 बीघा बड़ा जंगल है, इसमें कीकड़ के पेड़ लगे हुए हैं। जंगल के रास्ते से कुछ लोग होकर गुजर रहे थे, जिनको किसी चीज के सड़ने की बदबू आने लगी। उन्होंने देखा तो एक पुराना शव पड़ा था। इसमें उन्होंने 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर जाकर टीम के साथ जांच पड़ताल की गई। शव करीब दस दिन पुराना लग रहा है, जिस पर कीड़े पड़ गए थे। शव जला हुआ था और पूरी तरह से सड़ चुका था। ऐसे में उसकी पहचान करना और मुश्किल हो गया। महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है। सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा का कहना है कि महिला के शव में हत्या के कारणों की पुष्टि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हो सकेगी। शिनाख्त के लिए जंगल के बाहर दुकानदारोंं और गांवों में पूछताछ की जा रही है।