बरेली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विज्ञान विषय पर दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के दूसरे व अंतिम दिन , सी बी एस ई के इस प्रोग्राम की रीसोर्स पर्सन श्रीमती अल्पना जोशी, प्रिंसिपल, बी. बी. एल. पब्लिक स्कूल, बरेली व रंजीता रानी, प्रिंसिपल, जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, बरेली ने दैनिक जीवन में जो विज्ञान के प्रयोग इस्तेमाल होते हैं, उन पर, प्रतिभागियों से चर्चा की व उन्हे बच्चों को कैसे सिखाया और समझाया जा सकता है, बहुत ही दिलचस्प तरीके से बताया | इसके साथ ही उन्होंने क्लासरूम मैनेजमेंट, नई शिक्षा की तकनीकों पर भी प्रतिभागी शिक्षकों का ज्ञानवर्धन किया | आज के कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के लिए उन्होंने विज्ञान के प्रयोगों के माध्यम से जटिल से जटिल टॉपिक को आसानी से पढ़ाने के गुर सिखाएं | अंत में सभी शिक्षकों को एक बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी को करने के लिए कहा गया जिसमें सभी ने अति उत्साह से हिस्सा लिया | कार्यक्रम के अंत में, प्रिंसिपल डा प्रियंका सरकार ने दोनो रीसोर्स पर्सन को धन्यवाद प्रेषित किया व स्मृति चिन्ह भेंट किये | उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम भविष्य में भी विद्यालय प्रांगण में संचालित होंगे |