सहसवान । एसडीएम तहसीलदार ने किया गेहूं क्रेय केन्द्रों का निरीक्षण खामियाँ दुरुस्त कराने के दिये निर्देश शनिवार को एसडीएम ज्योति शर्मा तहसीलदार रामनयन ने तहसील क्षेत्र के गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम तहसीलदार ने मंडी समिति और ग्राम सिलहरी के क्रेय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। कई खामियां मिलीं। एसडीएम ने सेंटर इंचार्ज व सचिव को तुरंत कमियां दूर करने के निर्देश दिये । एसडीएम कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों पर घटतौली व बिचौलियों के माध्यम से गेहूं खरीद किए जाने की शिकायतें मिली तो केंद्र सेंटरों के संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी । एसडीएम ने बारदाना, छपाई गेहूं रखने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। वहीं केंद्र पर खुले में गेहूं खुले मे न डालने और सुरक्षित रखने को कहा । गेहूं केन्द्रों पर कोई खास खामिया नहीं मिलने पर दोनो अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया ।