सहसवान । कोरोना माहामारी के चलते लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मुहेय्या कराने हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मरीजों का किस तरह इलाज चल रहा है इस हकीकत से शनिवार को खुद एसडीएम ज्योति शर्मा तहसीलदार रामनयन खुद वाकिफ हुए । उनके औचक निरीक्षण में कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से नदारद मिले तो अस्पताल में गंदगी का बोलबाला दिखा। स्वास्थ्य केंद्र की पैथलॉजी लैब टीकाकरन कोरोना वेक्सीन के रखरखाब का जायजा लिया एसडीएम ने सभी गैरहाजिर स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही व का आदेश दिए। उधर दहगवा पीएचसी का निरीक्षण कर अव्यवस्था को लेकर मरीजो ने शिकायत की कि केंद्र पर डाक्टरों के समय पर न पहुंचने से स्थानीय लोग खासे परेशान हो रहे हैं । चारों ओर गंदगी को देखकर उन्होंने अस्पताल स्टाफ को जमकर फटकारा। मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल में होने वाली परेशानियों की जानकारी ली। यहाँ भी कई स्वास्थ्य कर्मी गेर हाजिर मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये ।