बरेली। छत पतंग उड़ा रहे बच्चे की पतंग पास में ही स्थित हाई टेंशन बिजली के तार में उलझ गई जैसे ही उसने चाइनीज माझे को खींचा उसमें करंट उतर आया और पतंग उड़ा रहा बच्चा करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर चार खंभा निवासी ऑटो चालक जीतू के 9 वर्षीय बेटे नितिन को आज सुबह इलाज के लिए झुलसी हुई अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जीतू ने बताया कि आज सुबह उसकी पत्नी काम करने के लिए घर से बाहर चली गई और वह खुद भी ऑटो लेकर काम पर निकल गया उसके जाने के बाद 9 वर्षीय बेटा नितिन मकान की छत पर पतंग उड़ाने चला गया इसी दौरान उसकी पतंग पास से गुजर रही हाई टेंशन बिजली के तार में उलझ गई जैसे ही उसने पतंग को तार से निकलने के लिए चाइनीज मांझे को खींचा उसमें करंट उतर आया और तेज धमाके के साथ नितिन भी झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा बिजली के तारों में हुए धमाके के बाद स्थानीय लोगों का ध्यान नितिन की ओर गया और वह उसके पास पहुंचे और किसी तरह करंट से बचा कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।