कोविड से ग्रसित रोगियों की समस्याओं से सम्बन्धित शिकायतों को पंजीकृत करने हेतु एक पंजिका खोली जाए
बदायूं। पी0आई0 एल0 (सिविल) संख्या 574/2020 In-Re Inhuman conditions At Quarantine Centers And For Providing Better Treatment To Corona Positive Vs. State of U.P. में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 11 मई 2021 के अनुपालन के लिए जनपद बदायूँ में इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में संगीता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, निशा अनन्त, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर एवं डॉ 0 सी0पी0 सिंह, प्रोफेसर सर्जरी, राजकीय मेडिकल कालेज में समिति के सदस्यों की उपस्थित बैठक आयोजित हुयी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में कलेक्ट्रेट स्थित इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में समिति के सदस्यों की उपस्थित में बैठक आहूत हुयी। बैठक में यह निर्देशित किया गया कि इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, में कोविड से ग्रसित रोगियों की समस्याओं से सम्बन्धित शिकायतों को पंजीकृत करने हेतु एक पंजिका खोली जाए, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम, कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का नाम, पता, उम्र, मोबाइल नम्बर, ईमेल पता के कॉलम बनाते हुये प्राप्त शिकायतों का पंजीयन किया जाए। पेनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स, कमेटी का गठन हो चुका है जिसकी सूचना आम जन तक की पहुँच में आए तथा उसे ज्ञात हो सके कि चिकित्सालयों में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्तियों की समस्याओं निदान तत्परता से नहीं हो रहा है तो वह अपने शिकायत जनपद मुख्यालय पर खोले गये इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, बदायूँ में दूरभाष नम्बर , ईमेल एवं लिखित रूप में कर सकता है।
आमजन अपनी समस्या के समाधान न होने पर जिला मुख्यालय स्थित इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में शिकायत कर सके। कोविड -19 के इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 05832-266114 तथा ईमेल पता covidbdn@gmail.com पर कर सकते है।मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, अधीक्षक,जिला कारागार द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि कोविड -19 से ग्रसित किसी भी पीड़ित द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, अधीक्षक, जिला कारागार को इस निर्देश के साथ प्रेषित की जाये कि यदि किसी कोविड -19 से ग्रसित व्यक्ति की समस्या जिसका निदान उनके स्तर से नहीं हो सकता है अथवा नहीं हो पाया या अन्य कोई कारण उसका प्रार्थना – पत्र तथा दूरभाष एवं ईमेल पर ऐसी कोई शिकायत प्राप्त हुयी हो जिसका निदान उनके स्तर से संभव नहीं है उसे इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को संदर्भित करें तथा प्रतिदिन 12 बजे तक इस प्रकार की लिखित सूचना इन्ट्रीगेट्रेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में इस कार्य हेतु नामित अधिकारी/ कर्मचारी को उपलब्ध करायेगें। त्वरित गति से सूचना प्रेषित करने हेतु व्हाट्स ऐप नम्बर तथा ईमेल पर सूचना प्रेषित की जा सकती है परन्तु उसके साफ्ट कापी भी शीघ्रअतिशीघ्र प्रेषित की जाए।




















































































