खटीमा। भारतीए जनता पार्टी के जिला महामंत्री सतीश गोयल के नेतात्व में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला को खटीमा की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया, विगत दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा आगमन पर भारतीए जनता पार्टी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू भाई ने खेतालसंड में बंद पुलिया जिसके कारण बरसात में पूरा वॉर्ड नम्बर 12 जलमग्न हो जाता है उक्त पुलिया के निर्माण की मांग की गई थी जिसको तत्काल प्रभाव से सीएम धामी ने जिलाधिकारी उदय राज सिंह को पुलिया निर्माण के लिए धन अवमुक्त कर निर्माण कार्य शुरू करने को कहा जल्द से जल्द उक्त पुलिया निर्माण, शमशान घाट मे मिट्टी भरान, शहर मे मलेरिया डेंगू की रोकथाम हेतु दवाई छिड़काव, करने की मांग एवम पानी की पाइप लाइनों के कारण टूटी सड़कों का निमार्ण करने की मांग की, ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मनोज वाधवा पूर्व सभासद विश्वनाथ यादव, बॉबी राणा क्रांति जोशी विनीत राणा नीरज रस्तोगी उपस्थित थे ।