बरेली । अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन बरेली के जिला अध्यक्ष पुराना शहर निवासी शारिक अब्बासी हर रक्षा बंधन अपनी मुह बोली बहन राखी कश्यप से 2018 से लगातार राखी बंधवाते चले आरहे है किसी भी रक्षा बंधन राखी बंधवाना नही भूलते यही एक ऐसा दिन होता है जिसके लिए वो पूरी साल इंतेज़ार करते हैं राखी बंधवाने का सही मतलब है अपनी बहन की रक्षा करना मै समाज को बताना चाहता हूं ये रिश्ता बहुत नाजुक बंधन से बंधा होता है लेकिन बिल्कुल अटूट होता है मै अपनी बहन की लम्बी उम्र की कामना करता हूँ हिंदु मुस्लिम एकता कायम रखना चाहता हूँ इंसानियत परस्त लोग समाज मे बढ़ती नफरतो को मिटाने की कोशिश मे लगे रहते हैं मगर इसमे सफलता मन साफ होने पर हि मिलती हैं मन साफ होने पर धर्म की दीवारे भी अच्छे काम के लिए रुकावट नही बनती है।