बरेली । उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली राकेश कुमार मिश्र के आदेश का अनुपालन करते हुए “मानव सेवा सच्ची सेवा” को साकार करते नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग के आईसीओ जफर इकबाल बेग बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं जो निरंतर श्रावण मास में पढ़ने वाले प्रत्येक सोमवार को लोगों की सेवा आर्थिक, शारीरिक, मानसिक तौर पर करते नजर आये ।उन्होंने कई बार लोगों की सेवा बिना किसी भेदभाव जाति- धर्म के की है। यह एक मिसाल कायम किए हुए हैं। ऐसा व्यक्तित्व जो धर्म,मजहब से ऊपर उठकर कार्य करें प्रशंसनीय है। आज होने राखी का पर्व अपनी दो मुंहबोली बहनो के साथ मनाते देखा। प्रभावी वार्डन दिनेश यादव ने बताया कि पर्यवेक्षण के दौरान श्रावण मास प्रत्येक सोमवार को उन्हें कांवरियों की सेवा कर फर्स्ट ऐड देकर उनका कुशलक्षेम पूछते देखा गया। उनके इस पुण्यकार्य की प्रशंसा नागरिक सुरक्षा कोर चीफ वार्डन राजीव शर्मा सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया, शिवलेश पांडेय,डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो उस्मान नियाज,फिरोज हैदर,आलोक शंखधार, मोनू पांडे, सुनील यादव, मुजाहिद अली,दीप्तांशु दीक्षित,विशाल शर्मा आदि अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारियों ने की है।