सैदपुर में सपा सांसद आदित्य यादव औऱ पूर्व मंत्री आबिद रजा का चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत

बदायूँ।बिसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा सैदपुर में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचत सांसद आदित्य यादव के प्रथम आगमन पर व पूर्व मंत्री आबिद रजा का भी सैदपुर की जनता तथा कायर्क्रम के संयोजक अनवर अली खां (चेयरमैन प्रत्याशी) द्वारा भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने शिरकत की।कार्यक्रम के संयोजक अनवर अली खां ने मुख्य अतिथि सांसद आदित्य यादव एवम विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा को चांदी का मुकुट व सैदपुर की जनता तथा समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।मुख्य अतिथि सांसद आदित्य यादव ने सबसे पहले सैदपुर की जनता व अनवर अली खां का आभार व्यक्त किया और कहा आप लोगों ने मुझे सांसद बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है, मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जिस उम्मीद से आपने मुझे सांसद चुना है मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। इसके साथ ही सांसद आदित्य यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने मुझसे बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की मांग रखी थी, उस मांग को मैने पार्लियामेंट में उठाया है, और वादा करता हूं कि जब तक बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चालू नही होती है तब तक मैं रेलमंत्री जी के पीछे लगा रहूंगा।

विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सैदपुर व आसपास की जनता और अनवर अली खां का धन्यवाद किया और उन्होंने कि 2024 लोकसभा चुनाव में आपके वोट और आपकी दुआ दोनों कामयाब हुई और इसी का नतीज़ा है, कि आज आदित्य यादव सांसद बनकर आपके सामने बैठे है। उन्होंने विशेष तौर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हमने अभी आधी लड़ाई जीती है, 2027 में पूरी लड़ाई जीत कर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।स्वागत समारोह में शहनवाज पूर्व नगर अध्यक्ष बिसौली, वाजिद खां नगर अध्यक्ष बिसौली, पूर्व चेयरमैन उमर कुरैशी, वसीम, महेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य, राजेश प्रजापति, अवधेश यादव, मुस्तफा, रज नवी खा पूर्व प्रधान, बाबू खां पूर्व प्रधान दूंगों, इशरत खां प्रधान शेरअंदाज पुर, शब्बन भाई, असलम अली खां, सज्जन खां, एतराम उद्दीन खां सभासद, सतीश मौर्य सभासद, अकरम खां सभासद, इरशाद खां सभासद, दिलशाद खां पूर्व सभासद, परवेज अली खां आदि लोग मौजूद रहे।सांसद आदित्य यादव जी व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कार्यक्रम के संयोजक अनवर अली खां के शानदार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया।