बरेली। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी के नेतृत्व में नगर निगम पहुँचकर मेयर को दिया ज्ञापन। मेयर डॉ उमेश गौतम ने समस्याओं के समाधान के लिये आदेश जारी कर कहा कि जल्द ही सभी बिंदुओ पर कार्यवाही करवाई जाएगी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महादेव सेतु पुल (कुतुबखाना पुल) पर तिरंगी झालरे पुल के पोल पर लगवाने व घण्टाघर की घड़ी का घण्टा दुरुस्त कराने,नॉवल्टी चौराहे का सौंदर्यकरण कराने के सम्बंध में। कुतुबखाना बाजार पर महादेव सेतु पुल है स्वतंत्रता दिवस के मुबारक मौके पर पुल पर सौंदर्यकरण भी होना जरूरी है कुतुबखाना पुल के दो ओर लाइट के पोल( खम्बे) लगे हुए है इस पोल पर पुल की सुन्दरता बढ़ाने के लिये तिरंगी झालरों को पोल पर लगाया जाए। कुतुबखाना घण्टाघर की घड़ी काफी वक़्त के बाद समय बता रही हैं मगर कई महीनों से घड़ी के घण्टे की आवाज़ बन्द है इसको ठीक कराया जाए। सिविल लाइन स्थित नॉवल्टी चौराहा शहर का मुख्य चौराहा है यहाँ नज़दीक में ही बस स्टैंड भी है और हज़ारों लोग हर रोज़ बरेली अलग अलग शहरों से आते है इसलिए चौराहे के आसपास सौंदर्यकरण कराया जाए, चौराहे से लेकर खलील हॉयर सेकेंडरी स्कूल तिराहे की सड़क के दोनो ओर पैदल चलने वालों के लिये फुटपाथ बनाया जाये। नॉवल्टी चौराहे स्थित होटल टीरोज़ की सड़क पर नालियां भी नही है दुकानदारों को आमदिनो के अलावा बारिश के दिनों में जलनिकासी की समस्या से जूझना पड़ता है यहाँ पर नालियों की व्यवस्था कराई जाएं। ज्ञापन देने वालो पम्मी वारसी, डॉ सीताराम राजपूत, विशाल मल्होत्रा, पार्षद सर्वेश रस्तोगी,दानिश खान,जीशान इदरीसी,नईम खान आदि शामिल रहे।