बरेली। बाग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और धार्मिक स्थलों को तोड़ने के विरोध में भारतीय हिंदू सरकार के मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। गौरव चौहान ने मांग की है कि बांग्लादेश में हो रही हिंदुओ हत्याएं , धार्मिक स्थलों को तोड़ दिया गया है ऐसे दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं। आतंकवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीडन किया है। बाग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिन्दू अल्पसख्यकी के धार्मिक स्थानीए व्यवसायिक प्रतिष्ठान और घरों को नुकसान पहुंचाया है। कट्टरपंथियों के निशाने से शमशान तक नहीं बचे हैं। बांग्लादेश में आतंक फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हैं ज्ञापन देने बालो में मुकेश राजपूत, तेजपाल राजपूत, अनुराग भारती, खुशी चौहान, नितिन चौहान, केशव सिंह आदि मौजूद रहे।