बरेली। बांग्लादेश में सनातनी समुदाय की सुरक्षा एवं संरक्षण की मांग करते हुए आर्य उप प्रतिनिधि सभा के प्रधान ओमकार आर्य के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। ओमकार आर्य ने कहा बांग्लादेश में हिंसा लूट आगजनी बलात्कार जैसी हृदय विदारक घटनाएं घटित हो रही है । यह 1947 के बटवारे के पश्चात पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ हुई बर्बरता के समान ही दिखाई दे रहा है इसे रोकना आवश्यक हैं। हम मांग करते है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा शीघ्र हो। प्रयासों के साथ ही उनको भारत में संरक्षण देना चाहिए। क्योंकि किसी अन्य राष्ट्र में उनको कोई शरण नहीं देगा। ज्ञापन देने बालो में महेश आर्य , आर्य गंगाराम, सुरेश चंद , राजीव आर्य , शिवम आर्य , ओम सिंह , नुक्ता प्रसाद , ओमवीर आदि मोजूद रहे।