बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वेद कथाकार आचार्य संजीव रूप के निर्देशन एवं राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के संरक्षण में चल रहे कोरोना मुक्ति यज्ञ के 12वें दिन बिसौली में रविप्रकाश अग्रवाल के यहां कोरोना मुक्ति यज्ञ संपन्न कराया गया। आचार्य ने शुद्ध गाय के घी तथा विशेष औषधियों से उत्तम यज्ञ कराया। दो-दो फीट ऊंची उठ रही लपटों पर जब आहुतियां डाली गई तो मानो सारा वातावरण पवित्र होता चला गया। उन्होने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी, मास्क, अग्निहोत्र, योग और उचित दूरी ही उपाय है। सुप्रसिद्ध रोटेरियन रविप्रकाश अग्रवाल ने कहा यज्ञ से जो शुद्ध होती है उसे अन्य उपायों से नहीं किया जा सकता। सारा घर वायरस और रोगों से मुक्त हो जाता है। अरविंद अग्रवाल ने कहा यदि हम प्रतिदिन अपने घर में हवन करें तो कोई भी बीमारी हमारे पास नहीं आएगी। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।