जब बैंकों में व्याज दर कम हो जाती , पेंशनर्स के कम्यूटेड राशी की कटौती 15 वर्ष का क्या औचित्य,
बरेली। एआईबीआरएफ , बरेली यूनिट की आम सभा अनिल मेहरोत्रा की अध्यक्षता में इंडियन बैंक में हुई ।
ए आई बी आर एफ के राष्ट्रीय समिति व प्रांतीय उपमहामंत्री गोपाल वर्मा ने कहा कि पेंशन कम्युटेशन जब 10/11 वर्ष पूर्व पेंशनर्स को मिला था उस समय व्याज 10.75 % था जो अब 6.5% है , ऐसे में कम्यूटेड राशि की 15 वर्ष तक कटौती का कोई औचित्य नहीं है , जबकि मूल राशि 8 वर्ष में चुकता हो जाती है और व्याज सहित 10 वर्ष में पूर्णरूप से वसूलने के बाद कटौती 15 वर्ष तक कर बैंक पेंशनर्स का आर्थिक शोषण क्यों? गुजरात सरकार ने अपने पेंशनर्स का कम्यूटेड 13 वर्ष में ही दो वर्ष पहले (restore) बहाल कर दिया , पंजाब और हरियाणा चण्डीगढ़ हाईकोर्ट ने विभिन्न बैंकों के 200 से अधिक पेंशनर्स की 10 वर्ष बाद कम्यूटेशन राशी की कटौती को रोक दिया,स्टे कर दिया और सभी की कटौती बहाल कर दी । एआईबीआरएफ ने 10 वर्ष से अधिक वाले पेंशनर्स की कम्यूटेड राशी की कटौती रोकने की ओर हाई कोर्ट के निर्णय के अनुरूप उसे आईबीए से (restore) बहाल करने की मांग की है ।
पेंशन अपडेशन माननीय उच्चतम न्यायालय से न्याय की आशा है,आईबीए ने मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम के लिये सेवारत व रिटायरीज का एक प्रीमियम के लिए बिड इंश्योरेंस कं से आमंत्रित किये हैं। प्रीमियम पर जीएसटी भी कम होने के आसार हैं ,जिससे प्रीमियम कम होगा। स्टाफ वैलफेयर स्कीम में डीएफस से नये फंड एलोकेशन में रिटायरीज को हिस्सेदारी स्पष्ट करने का एआईबीआरएफ ने आग्रह किया जबकि पहले बैंक रिटायरीज को कुल फंड का 3% था जिससे मेडिकल एड,हैल्थ चैकअप ,मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम प्रीमियम पर सबसिडी देय थी ।एआईबीआरएफ ने अन्य सरकारी बैंक रिटायरीज संगठनों के साथ UFBRO का गठन किया है ताकि एकजुट हो सब मुद्दों पर लक्ष्य प्राप्ति तक आन्दोलन हो सके। आईबीए रिटायरीज संगठनों से सीधे उनकी समस्याओं पर वार्ता करे । महेश यादव , बुध सिंह और जगन्नाथ ने कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल के डबल बैंच निर्णय के अनुसार स्पेशल एलाउंस, डीए, 26 दिन, और 30 वर्ष से अधिक नौकरी पर 45 दिन की ग्रेच्युटी मय व्याज सहित आईबीए सभी रिटायरीज को दें। ए पी गुप्ता, राम कृष्ण शर्मा, विनय सक्सेना, एस बी सिंह, प्रेम प्रकाश, एच के सिंह, विपिन मिश्रा, राकेश वार्ष्णेय, अनिल अग्रवाल, रामजी त्रिपाठी , जानकी प्रसाद , अशोक गुप्ता, रजीत राम,वासुदेव, रमेश नारायण मेहरोत्रा, शाकिर अली आदि उपस्थित रहे ।




















































































