बरेली । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश चन्द्र मेहता ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया ।ज्ञापन के माध्यम से मजदूर कांग्रेस संगठन का कहना है कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए कारखाना अधिनियम में संशोधन किया जाए, जिससे उत्तर प्रदेश में जो मजदूरों के काम की सीमा को 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे कर दिया गया है और महिला कामगार कर्मियों को रात्रि में काम करने की अनुमति प्रदान की गई है, बोनस नही देने वाले मालिको पर कार्रवाई हो। मजदूर संगठन का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई ये पूरी कार्रवाई गैर संवैधानिक तथा कारखाना अधिनियम का उल्लंघन है यह सिर्फ कारपोरेट लोगों के मुनाफे के लिए मजदूरों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है 6 माह से उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार बोर्ड को बंद कर दिया गया है इस कारण श्रमिक पंजीकरण भी नहीं कर पा रहे हैं ना नवीनीकरण हो नही पा रहे हैं मजदूर संगठन की मांग है कि इस पोर्टल को जल्द से जल्द खोला जाए पुरानी पेंशन को ही बहाल किया जाए नई पेंशन को बंद किया जाए मजदूरों को चिकित्सा उपचार भी उपलब्ध कराई जाए और उनके आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए लेबर के सभी अड्डों का सौंदर्यकरण किया जाए मजदूर विरोधी श्रम संहिता को रद्द किया जाए पेंशन धाराको को समय से उनकी पेंशन का भुगतान किया जाए गैर कानूनी ठेका प्रथा को खत्म किया जाए सभी नागरिकों को शिक्षा रोजगार की गारंटी दी जाए सभी खाली पदों पर जल्द ही भर्ती की जाए। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम की बन्द नेकपुर चीनी मिल बरेली के श्रमिको को बकाया पीएफ राशि का भुगतान कराया जाए।