बदायूं मेरठ हाइवे पर नगर के समीप गुरुवार सुबह हुआ हादसा
सहसवान। ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के साथ ही ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। हादसा गुरुवार को बदायूं मेरठ हाइवे पर चौकी नंबर चार के पास हुआ। क्षेत्र के गांव परसोना निवासी सुभाष किसी काम से सहसवान आया था। सुबह करीब 10 बजे वह बाइक से गांव वापस लौट रहा था। चौकी नंबर चार के पास उसकी बाइक ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। हादसे में घायल सुभाष को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोपहर में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। युवक अपने पांच भाईयों में सबसे छोटा था और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी। युवक की मौत से स्वजनों का रो रो कर हाल बेहाल है। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मृतक के स्वजन की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।