बदायूँ। जानेमाने खेल शिक्षक जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के संस्थापक मार्गदर्शक पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मिनोचा का रात दिल्ली मे स्वर्गबास हो गया । बदायूँ जनपद मे खेलों के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा ।उनके शिष्यों ने राष्टीय और अन्तर्राष्टीय स्तर खिलाडी व खेल प्रशासक के रुप मे जनपद का मान बढा़या है। आज राज महल गार्डन में जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के बरिष्ठ उपाध्यक्ष एम पी सिंह किट्टू की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया । खेल संघ के पदाधिकारियो व खिलाडियोने श्रद्धान्जली दी । मिनोचा सर के नाम से प्रख्यात गुरू जी की सेवाओ और योगदान को याद किया । इस अबसर पर जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव मधुकर मिश्र ने कहा कि गुरू जी का योगदान हमेशा याद रहेगा हमारा कैरियर बनाने मे बहुत मार्गदर्शन दिया ।मेरा एम पी एड मे प्रवेश खुद अमराबती साथ जाकर कराया था जिला ओलम्पिक संघ की स्थापना मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा । शोक सभा में सरदार अजय पाल सिंह, नीरज शर्मा, परबेज गाँजी डाँ अकील इस्माइल, राजीव कुमार, अबधेश कुमार सिंह, रामदास यादव, अनंग पाल सिंह अतर सिंह यादव ,ज्योती कुकरेजा , रचना यादव ,मीनाक्षी मिश्रा सुशील कुमार सिंहआदि पदाधिकारी खिलाडी उपस्थित रहे ।