बरेली। ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली द्वारा प्रांतीय आहवान पर और ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी के निर्देश पर कांग्रेस जन ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हफ़ीज़ रहमत खान साहब के मकबरे पर पहुंच कर गोष्ठी का आयोजन किया और गोष्ठी के उपरांत उनकी कब्र पर चादरपोशी भी की। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली के उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट ने कहा कि अगस्त क्रान्ति दिवस भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण घटना थी,इसी दिन 1942 में गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और भारतीय जनता से करो या मरो का आहवान किया था जोकि आज़ादी की लड़ाई में मील का पत्थर साबित हुआ, इसकी शुरुआत 9 अगस्त 1942 से हुई थी,9 अगस्त का दिन जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति का दिन था,जिसमें जनता ने ठान लिया था कि आज़ादी चाहिए और जनता आज़ादी लेकर रहेगी,इसलिए आज का दिन भारत वासियों के लिए गौरव पूर्ण दिन है। इस मौके पर मुख्य रूप से सर्वश्री ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, ज़िला उपाध्यक्ष सुरेशचन्द्र बाल्मीकि,ज़िला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी,ज़िला महासचिव पाकीज़ा खान,उल्फ़त सिंह कठेरिया,हाजी सुल्तान खां, निशाकत अल्वी,फरहान अली,मकसूद हसन,अबरार खां, फरहान अली आदि उपस्थित रहे।