बरेली। किसान एकता संघ के पदाधिकारीयो ने बदायूं सिंचाई परियोजना के निर्माण पूर्ण होने तक रामगंगा बैराज पर गंगाजल हाथ में लेकर आंदोलन जारी रखना की शपथ ली। किसान नेता डॉ रवि नागर ने बताया की यह परियोजना बरेली एवं बदायूं के किसानों के लिए बहुत ही लाभ पहुंचाने वाली है। इसको शुरू हुए लगभग 10 वर्ष हो गए किंतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बार-बार बजट का पुनर्निर्धारण होने के बाद भी यह परियोजना आज तक अधूरी पडी है। आज किसान एकता संघ के पदाधिकारीयो ने इसे पूर्ण करने लिए आंदोलन की शुरुआत की है और शपथ ली है जब तक यह परियोजना पूर्ण नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 12 अगस्त को अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।राष्ट्रीय सचिव यज्ञप्रकाश गंगवार ने कहा की किसान और जनता के पैसे को इस तरीके से बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष युवा पंडित राजेश शर्मा ने किसानों से भी एकजुट हो जाने की अपील की है। प्रदेश महासचिव डॉ हरिओम राठौर ने कहा कि अगर अधिकारियों ने गंभीरता से कार्य नहीं किया तो अब किसान एकता संघ चुप बैठने वाला नहीं है। शपथ ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष बोहरन लाल गुर्जर, युवा के मंडल अध्यक्ष जय सिंह यादव, मंडल महासचिव डॉ अंशु भारती, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामपाल गुर्जर, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, जिला सचिव पप्पू गुर्जर, गिरीश गोस्वामी, विपिन शर्मा, आस मोहम्मद, आरिफ अंसारी, संजय पाठक, घनश्याम सिंह, चंद्रपाल सिंह, लाला राम गुर्जर, नरेश सिंह, मुनीश सिंह, लखपत यादव, वीरेश भगत ,मुकेश गंगवार,शीशपाल गंगवार, शहादत खान, अवनीश गुर्जर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।